गुरुग्राम में सरकारी डॉक्टर की हैवानियत सामने आई है। गुरुग्राम के सेक्टर-93 स्थित हयातपुर इलाके में रविवार रात स्कॉर्पियो सवार एक डॉक्टर ने सड़क किनारे खड़े फूड डिलीवरी ब्वॉय को पहले टक्कर मारी। विरोध करने पर दोबारा गाड़ी उनके ऊपर चढ़ा दी। इसमें एक डिलीवरी ब्वॉय गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है।
गुरुग्राम पुलिस ने सेक्टर-10 थाने में हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर स्वास्थ्य विभाग में तैनात सरकारी डॉक्टर नवीन यादव को गिरफ्तार कर लिया है। प्रत्यक्षदर्शी डिलीवरी ब्वॉय विक्रम ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े दस बजे पांच-छह राइडर्स हयातपुर में पिकअप पॉइंट पर अपने अगले ऑर्डर का इंतजार कर रहे थे। वे सभी सड़क किनारे अपनी बाइकों के साथ खड़े थे।
इसी दौरान एक तेज रफ्तार काले रंग की स्कॉर्पियो कार ने डिलीवरी बॉय को टक्कर मार दी। आरोप है कि जब राइडर्स ने इसका विरोध किया तो स्कॉर्पियो चालक आरोपी डॉक्टर ने गाड़ी रोकने के बजाय उसे वापस मोड़ लिया। इसके बाद जानबूझकर जमीन पर गिरे राइडर्स को कार से कुचल दिया। बताया जाता है कि रेवाड़ी का रहने वाला टिंकू पंवार गाड़ी के टायर के नीचे आ गया जबकि अन्य साथियों ने कूदकर अपनी जान बचाई।
वारदात के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल टिंकू पंवार को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए रेवाड़ी ले गए हैं। डॉक्टरों के अनुसार, टिंकू के सिर, छाती और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। वह फिलहाल आईसीयू में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।
यह पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। सोमवार सुबह तक आरोपी की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित दर्जनों डिलीवरी ब्वॉय ने सेक्टर-93 पुलिस चौकी पर जाकर नाराजगी जाहिर की। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो को जब्त कर स्वास्थ्य विभाग में तैनात डॉक्टर नवीन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
