उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को आजमगढ़ पहुंचे और विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद विवाद पर कहा- शंकराचार्य जी के चरणों में प्रणाम है. वो बढ़िया स्नान करें. उनसे प्रार्थना है, इस विषय का समापन करें, ये आग्रह है. यदि उनके साथ गलत हुआ है, तो जांच कर कार्रवाई होगी.
डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी पर भी तंज किया. कहा, लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली और बिहार में जीत के बाद समाजवादी पार्टी से जुड़े लाल टोपी और जालीदार टोपी वाले पूरी तरह गायब हो गए हैं. अखिलेश फ्रस्ट्रेशन में हैं, 2027 में सपा सैफई जाने वाली है. समाजवादी पार्टी का तथाकथित पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) अब नहीं चलने वाला है. सपा जनता को गुमराह करने के लिए फर्जी पीडीए का सहारा ले रही है. प्रदेश की जनता सच्चाई समझ चुकी है.
डिप्टी सीएम ने कहा, कानून व्यवस्था चुस्त है और डबल इंजन सरकार 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य हासिल करेगी. 2027 विधानसभा चुनाव में भाजपा 2017 से भी बड़ी विजय प्राप्त करेगी. समाजवादी पार्टी के फर्जी पीडीए की धज्जियां उड़ेगी. उनका परिवारवाद, गुंडागर्दी और तुष्टिकरण की राजनीति अब सफल नहीं होगी. कांग्रेस का उत्तर प्रदेश में कहीं अता-पता नहीं है. अखिलेश यादव बिहार चुनाव में पराजय के बाद बौखलाहट में हैं.
केशव मौर्य ने कहा, उन्हें लग रहा था कि बिहार में आरजेडी और यूपी में सपा की सरकार आएगी. अब उनको विश्वास है कि 2047 तक न कांग्रेस, न सपा, न आरजेडी आएगी और बची-खुची टीएमसी व तमिलनाडु की टीएमके भी जाने वाली है.
